नवलगढ़ : कस्बे के मोरारका राजकीय कॉलेज के सामने एकत्र हो रहे गंदे पानी व कॉलेज के पीछे लगे कचरे के ढेर से परेशान छात्रों ने एक बार फिर सोमवार को एसडीएम जयसिंह को ज्ञापन देकर इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि तीन दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन करेंगे।
उधर, भाजपा नेता राजेश कटेवा ने भी छात्रों की मांग को जायज बताया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का निस्तारण जल्दी ही करवा दिया जाएगा।
छात्र नेता अनिल सैनी ने बताया कि काफी समय से कॉलेज के आगे गंदा पानी भर रहा है और पीछे कचरे का ढेर लगा है। इस बारे में उपखंड प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराने बाद भी आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ।
छात्र नेता अनिल सैनी बिरोल, अनुज सैनी, दिनेश सैनी, कुलदीप कुमार, यश पचलंगिया, मंजीत राहर, संदीप तवर, पंकज कुमार, नरेंद्र रॉयल, जेपी रॉयल, अंकित कुमावत, अभिनव कुमार, दिग्विजय सिंह, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, लेखराज, प्रवीण सैनी, कृष्ण सैनी, सुमित चौधरी, जाविद, जाहिद, अली, रजनीश कुमार, लक्ष्मीकांत, विकास, इशू, चारवी शर्मा, दीपिका कुमारी, डिंपल वर्मा, ममता आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।