SFI छात्र सब कमेटी की 21 सदस्यी कमेटी का गठन किया
SFI छात्र सब कमेटी की 21 सदस्यी कमेटी का गठन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : छात्र संगठन एसएफआई खेतड़ी ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के महिला छात्रावास परिसर में छात्र सब कमेटी का गठन किया जिसमें पायल सैनी को संयोजक व युक्ति सैनी को सहसंयोजक सर्वसम्मति से नियुक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयुक्त सचिव पायल नायक ने की। जिला कमेटी सदस्य सीमा सैनी ने संगठन के संविधान में उद्देश्य के बारे में बताया वह विद्यार्थी की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया छात्र नेता करण सैनी ने बताया कि महिलाओं की देश में बराबर की साझेदारी है तो छात्र संघ में भी महिला छात्राओं की 50% भूमिका होना जरूरी है 21 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें रिंकू, चंचल, अंकित, प्रिया, अंकित, लकी, गुंजन, शीला, शिवानी, प्रियंका, लक्ष्मी, अनीशा, सुमन, प्रज्ञा को सदस्य वह तीन सदस्यों को आमंत्रित रखा गया। इस मौके पर इस मौके पर तहसील अध्यक्ष संजय सैनी उमेश नायक दीपक सैनी लोकेश सैनी आजाद सिंह अमन ध्रुव जाट मैक्स नायक आदि एसएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।