[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में सफाईकर्मियों का आंदोलन:31 लोग अनशन पर बैठे, पांच दिन से शहर में नहीं हुई सफाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में सफाईकर्मियों का आंदोलन:31 लोग अनशन पर बैठे, पांच दिन से शहर में नहीं हुई सफाई

सुजानगढ़ में सफाईकर्मियों का आंदोलन:31 लोग अनशन पर बैठे, पांच दिन से शहर में नहीं हुई सफाई

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में वाल्मीकि समाज के सफाईकर्मियों का चल रहा आंदोलन छठे दिन जारी रहा। रविवार को नगर परिषद के बाहर चल रहे धरने में 6 युवाओं सहित 31 लोग अनशन पर बैठे। संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ के स्थानीय अध्यक्ष नथमल चांगरा ने बताया कि रविवार को आन्दोलन के छठे दिन संजय धारू, बजरंग बारवासा, रविकान्त हटवाल, सोनू लाखन, अनोप सियोता, बुधाराम सीयोता, धरमचंद ढेनवाल, सुमित लाखन, दौलतराम सुंगत, फूलचन्द पंवार, राहुल सियोता सहित 31 लोग अनशन पर बैठे। जिनका वाल्मीकि समाज के लोगों ने स्वागत किया।

धरने को बालचन्द सुंगत, रतनलाल चांवरिया, विश्वदेव सुंगत ने सम्बोधित किया। इस दौरान संयुक्त वाल्मिकी सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नथमल चांगरा, संयोजक विजय ढेनवाल, गंगाधर लाखन, विनोद तेजी, संजय बारवासा, सुखदेव सियोता, बंटी लाखन, अजय ढेनवाल, मनमोहन सियोता, प्रदेश वाल्मीकि, पार्षद तरुण सियोता आदि मौजूद रहे।

Related Articles