जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महात्मा गांधी नरेगा योजना मे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हरियाली तीज (सात अगस्त) को जिला स्तर से ग्राम स्तर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर 55000 पौधे लगाए जाएंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अम्बा लाल मीणा ने जिले के विकास अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
ग्राम स्तर पर वार्ड पंच, गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन, पंचायत स्तर पर वार्ड पंच, वार्ड पार्षद, पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त राजकीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण जन व ब्लॉक स्तर पर प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रमो में महिलाओं की विशेष भागीदारी के लिए महिला जनप्रतिनिधि, महिला अधिकारी/कर्मचारी, लखपति दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, राजीविका सखी, नरेगा महिला मेट, महिला स्वयं सहायता समूहो के सदस्य, स्कूल एवं कॉलेज की छात्राएं कार्यक्रमों में शामिल होगी।
सीईओ मीणा ने इस के लिए ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर कंट्रोल रूम स्थापित कर ब्लाक व ग्राम स्तरीय कार्यक्रमो में आमंत्रित किए जाने वाले जनप्रतिनिधियो, गणमान्य व्यक्तियों की सूची तैयार करने, समय से पूर्व गड्ढे खुदवा कर तैयारी रखने, पौधे तैयार रखने, प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु तैयारी रखने और लगाए जाने वाले सभी पौधों का उसी दिन हरियाला राजस्थान ऐप से जियो टेक करने, वृक्षारोपण के पश्चात गए पौधों की विस्तृत रिपोर्ट मय विवरण जिला परिषद कंट्रोल रूम में भिजवाते हुए इनकी फोटो और वीडियो को भी हरियाला ऐप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।