बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटी कार:नीमकाथाना के गुहाला की घटना, आक्रोशित व्यापारियों ने बंद किया बाजार
बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर लूटी कार:नीमकाथाना के गुहाला की घटना, आक्रोशित व्यापारियों ने बंद किया बाजार
नीमकाथाना : नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव गुहाला में एक मेडिकल व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट की घटना सामने आई है। व्यापारी अपनी दुकान बंद करके रात को घर जा रहा था तभी बीच रास्ते कैंपर में सवार होकर आए करीब 5 से 6 बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और व्यापारी की गाड़ी लूटकर ले गए।
घटना के बाद शनिवार को गांव के व्यापारी गुहाला पुलिस चौकी के सामने बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने बताया कि व्यापारी रामनिवास सैनी ने गुहाला बस स्टैंड पर मेडिकल की दुकान कर रखी है। दुकान बंद कर व्यापारी करीब रात 9 बजे बोलेरो गाड़ी से अपने घर जा रहा था तभी 2 किलोमीटर आगे जाने के बाद कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले तो व्यापारी की गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद सामने गाड़ी लगाकर व्यापारी को नीचे उतरकर मारपीट की। व्यापारी की गाड़ी में रखे करीब 60 हजार और बोलेरो गाड़ी छीनकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर आज सुबह गुहाला बस स्टैंड पर व्यापारियों की मीटिंग हुई। व्यापारियों ने बाजार बंद कर घटना का विरोध किया और बदमाशों को पकड़ने की मांग को लेकर गुहाला पुलिस चौकी के सामने व्यापारी और सामाजिक संगठन धरने पर बैठ गए।
गोपाल सैनी ने कहा कि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक चौकी के सामने धरना जारी रहेगा।