झुंझुनूं में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अंगदान के लिए प्रेरित किया:बीडीके अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली, हाथों में तख्तियां लेकर चलें
झुंझुनूं में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने अंगदान के लिए प्रेरित किया:बीडीके अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली, हाथों में तख्तियां लेकर चलें

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के नर्सिंग स्टूडेंट की ओर से शनिवार को रैली निकालकर अंगदान के लिए प्रेरित किया गया। एएनएमसी प्रिंसिपल बजरंगलाल शर्मा ने अस्पताल परिसर से अंगदान महादान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना। रैली एक नंबर रोड से होते हुए शहीद स्मारक पार्क से कलेक्ट्रेट तक पहुंची।
इस दौरान नर्सिंग स्टूडेंट की ओर से हाथों में बैनर लिए, नारे लगाकर अंगदान का संदेश दिया गया। लोगों से अंगदान करने का आह्वान किया।
एएनएमसी प्रिंसिपल बजरंग लाल शर्मा ने बताया- अंगदान को लेकर प्रदेशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रैली निकालकर आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया- व्यक्ति को जीवन में रक्तदान और मौत के बाद अंगदान अवश्य करना चाहिए। इस मामले में लोगों को जागरूक करना होगा, जिससे जरूरतमंदों के जीवन को बचाया जा सके। इस दौरान बीडीके अस्पताल के डॉक्टर बंशीधर सहित अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ व स्टूडेंट मौजूद रहे।