[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज:युवक से मारपीट व अपहरण का प्रयास का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज:युवक से मारपीट व अपहरण का प्रयास का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

8 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज:युवक से मारपीट व अपहरण का प्रयास का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के हाउसिंग बोर्ड में एक युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई। मिठारवालों की ढाणी तन कैरू निवासी राजेश पुत्र नेमीचंद ने सात – आठ युवकों के खिलाफ मारपीट कर अपहरण के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।

रिपोर्ट में बताया वह अपने परिचित के साथ जेल में बंद था। इस दौरान परिचत ने बताया उसने किसी पहचान वाले को 10 हजार रुपए उधार दिए थे। जब जमानत पर बाहर जाए पैसे लेकर परिजनों को दे देना।

राजेश ने बताया कि 11 जुलाई को जमानत पर जेल से बाहर आ गया। उसके बाद 30 जुलाई को पैसे के लिए परिचित की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज किया।

इस बात से नाराज होकर आबूसर निवासी सुशील चाहर, आनंद, आर्यन बामील, अन्नू चौधरी ने उसे धमकी दी। 30 जुलाई को उसे हाउसिंग बोर्ड में एक मकान में बुलाया।

वहां आरोपियों ने अपने तीन-चार साथियों ने मिलकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद सीढ़ियों से घसीटते हुए टैंपो में जबरन डालकर ले गए। शौर शराब हुआ तो कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने टैंपो रुकवा लिया। मौका पाकर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles