जल भराव जैसी समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारित करें : शेखावत
एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने जिले के राजगढ़ में किया पर पानी भराव का निरीक्षण, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, राजस्व व ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों की हड़ताल को लेकर की समझाइश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशानुसार गुरुवार को एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने जिले के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर जल भराव के समुचित निस्तारण के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हड़ताल पर चल रहे राजस्व कार्मिकों से समझाइश भी की।
निरीक्षण कर शेखावत ने कहा कि कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भारी बरसात से जल भराव जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करें। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा आमजन द्वारा किसी भी माध्यम से जल भराव जैसी समस्या की शिकायत प्राप्त होने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारित करें। इसके लिए पंप सेटों व मोटरों के समुचित संचालन आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें।
उन्होंने उपखंड अधिकारी से कहा कि उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी व गिरदावरों से जल भराव की स्थितियों की जानकारी लेकर समस्या पाए जाने पर त्वरित निस्तारित करें।
उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी मोबाइल फोन चालू रखें तथा आमजन से प्राप्त होने वाले कॉल्स का समुचित रिस्पॉन्स दें। आमजन की समस्याओं के निस्तारण में संवेदनशीलता बरतें तथा त्वरितता से निस्तारण करें। रास्तों के अवरूद्ध होने, जल भरे होने तथा सड़कों व भवनों के टूटे होने जैसी स्थितियों की रिपोर्ट लेते हुए त्वरित दुरूस्त करें।
इस मौके पर उन्होंने
एसडीएम सुशील कुमार सैनी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इसी के साथ एडीएम शेखावत व एसडीएम सैनी ने महाराणा प्रताप चौक, नेहरू बाल मंदिर स्कूल के पास, रेल्वे टेक के पास वार्ड नंबर 25 व 26 में जल भराव स्थितियों का निरीक्षण किया।
एसडीएम सैनी ने बताया कि उपखंड क्षेत्र सहित जिले के सभी उपखंडों से पटवारी व गिरदावरों से जल भराव आदि की जानकारी ली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या के समाधान हेतु पंप सेटों की समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्मिकों से की समझाइश, कार्मिकों ने सहमति देकर हड़ताल समाप्त की
इस मौके पर एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने राजगढ़ उपखंड अधिकारी की कुर्सी पर बैठने व सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर हड़ताल कर रहे राजस्व कार्मिकों व राजगढ़ उपखंड के समस्त ब्लॉक स्तरीय कार्मिकों से समझाइश की।
उन्होंने कार्मिकों से कहा कि दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है तथा कार्रवाई की जा रही है। कार्मिक हड़ताल समाप्त कर राजकार्य को सुचारू करें ताकि आमजन परेशान न हों और राजकार्य बाधित न हो। इस पर कार्मिकों ने सहमति जताते हुए हड़ताल समाप्त की।
इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार सैनी, तहसीलदार इमरान खान, बीडीओ नरेन्द्र चौधरी, नगरपालिका ईओ सुमेर श्योराण सहित अधिकारी उपस्थित रहे।