मेघसर मे हुई घटना मे मुआवजा देने व निजी विद्यालय के वाहनो की जांच करने की मांग : जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मेघसर मे हुई घटना मे मुआवजा देने व निजी विद्यालय के वाहनो की जांच करने की मांग : जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चूरू : तारानगर के मेघसर गांव मे कल हुई दुर्घटना मे मृतक व घायल बच्चों को मुआवजा राशि दिये जाने की मांग को लेकर आज पंचायत समिति सदस्य एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । एडवोकेट सुनील मेघवाल ने बताया की मृतक व घायलो को मुआवजा देने के साथ ही चूरू जिले के समस्त निजी विद्यालय के वाहनों की विशेष अभियान चलाकर सघन जांच कर ही वाहनो को स्वीकृति दी जावे ताकी आगे ऐसी कोई घटना घटित ना हो । ज्ञापन मे साथ ही बताया गय़ा की घटना मे लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो पर कार्यवाही अमल मे लाई जावे व सभी मृतक व घायलो को अधिकतम मुआवजा राशि जल्द से जल्द स्वीकृत की जावें । ज्ञापन देने वालों मे एडवोकेट सुरेश कल्ला, एड. नरेन्द्र सिंह राठोड़, एड. संजीव मीणा, एड. चन्द्रभान मेहरा, एड. अनिल चिरानिया, समीर, बिलाल, अमित वाल्मिकी, चेतन स्वरूप आदि मौजूद रहे ।