[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श:भीमसर में एसीबी का जागरूकता शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श:भीमसर में एसीबी का जागरूकता शिविर

भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श:भीमसर में एसीबी का जागरूकता शिविर

झुंझुनूं : भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम योजना के तहत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं ने भीमसर गांव को गोद ले रखा है। इसके तहत शुक्रवार को ग्रामीण पब्लिक स्कूल भीमसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सेवानिवृत कैप्टन व आरआई सदीक खान, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद, मुश्ताक अली काशमी, डॉ. जुल्फिकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए जनता में जागरुकता की आवश्यकता बताई। एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध सजग ग्राम योजना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भीमसर को भ्रष्टाचार मुक्त कराने में महिलाओं का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम पंचायत पर स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों से आई जागरूकता का उदाहरण है भीमसर पंचायत की महिला मंजू जिसने गांव में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी चौकी झुंझुनूं पर की।

Related Articles