झुंझुनूं : तीस हजार रूपए मानदेय देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राशन डीलर आंदोलन पर उतार आए हैं। बुधवार को राशन डीलरों ने झुंझुनूं में शहीद स्मारक पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
मांग पूरी नही करने पर कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि राशन डीलर अपनी की मांगां को लेकर समय- समय पर विरोध – प्रदर्शन व ज्ञापन देते आ रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से बार-बार मांगों को लेकर अनदेखी की जा रही है। इसके कारण राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। राशन विक्रेताओं ने उन्हें प्रतिमाह 30 हजार रुपए मासिक मानदेय देने, गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत दिलाने की मांग की है। डीलरों का कहना है कि एफसीआई की ओर से जो गेहूं आता है, उसमें काफी कम मात्रा में वजन होता है।
इसके अलावा पिछले 6 महीने का राशन विक्रेताओं का केंद्र द्वारा दिया गया कमीशन और राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन अभी तक नहीं मिला है। जिससे राशन विक्रेताओं का शोषण हो रहा है। इसलिए कमीशन को दिलाया जाए। साथ ही आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन, ईकेवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो एक अगस्त से पूरे प्रदेश में राशन विक्रेताओं के द्वारा किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया जाएगा।