चूरू : चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र के वार्ड 18 में घरों के सामने खुले में मीट फेंकने का मामला सामने आया है। मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया। घटना को लेकर एक बार तो माहौल गरमा गया। सूचना मिलने पर भाजपा नगर अध्यक्ष पवन बोथरा, पार्षद जयचंद महावर व शीतल प्रकाश को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने घटना की सूचना तहसीलदार कालूराम व थानाधिकारी गीता रानी बिश्नोई को दी गई। तहसीलदार कालूराम मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से समझाइश की। इसके साथ ही तहसीलदार ने नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता हर्षित को खुले में पड़े प्लाट को बंद करने एवं संबंधित मालिक को नोटिस देने को कहा। इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना नहीं होने के लिए मौजूद लोगों को पाबंद किया
थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई ने मौके भीड़ व मोहल्ले के लोगों से समझाइश की। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जब्बार खोखर व पार्षद नबी बख्स सहित अनेक लोगों ने समझाइश कर मामले को शांत कराया। घटना को लेकर थानाधिकारी गीतारानी बिश्नोई काफी समय तक पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रही।