बिजली निगम के कर्मचारी के निलंबन का विरोध, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बिजली निगम के कर्मचारी के निलंबन का विरोध, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

नवलगढ़ : नवलगढ़ बिजली निगम के कर्मचारियों ने सोमवार को तकनीशियन सैकंड अजय सैन को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक्सईएन को ज्ञापन देकर अजय सैन के निलंबन को रद्द करने की मांग की। दिए गए ज्ञापन के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय के पास हुई घातक बिजली दुर्घटना ने सुलेमान नामक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में सहायक अभियन्ता (वि.) नवलगढ़ के कामगार अजय सैन तकनीशियन द्वितीय को बिना किसी दोष व गलती के उक्त प्रकरण में जिम्मेदार मानते हुए अधीक्षण अभियन्ता झुंझुनूं के द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।
इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की विभागीय जांच अभी तक नहीं हुई है फिर भी उक्त कर्मचारी को दोषी ठहराया गया है जिसके कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि तक जब तक अजय सैन का निलम्बन रद्ध नहीं किया जाता है, तब तक कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस मौके पर जेईएन पूजा चौधरी, जेईएन प्रियंका शर्मा, बंशीलाल लांबा, मानसिंह, सत्यवान दूत, अनिल शर्मा, कृष्ण बिहारी, अजय सैन, शीशराम सैनी, राकेश कुमार, अनिल सैनी, रविकांत, राजेंद्र कुमार, रामस्वरुप सैनी, नेमीचंद, सुरेश सैनी, बिरजूराम ढाका, नरेंद्र गढ़वाल, संतोष कुमारी, सरिता जाखड़, दीपिका कुमारी