बीकानेर : कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा नें डॉ. यदुनाथ सिंह को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का डीन अकादमिक नियुक्त किया हैं।
बीटीयू के जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ नें बताया की बीटीयू कुलसचिव नें इस आशय के आदेश जारी किए हैं। डॉ. सिंह की नियुक्ति पर विभिन्न संबद्ध महाविद्यालयों, शिक्षाविदों, तकनीकी शिक्षा से जुड़े हितधारको और शुभचिंतको नें शुभकामनाएं प्रदान की और प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर डॉ. सिंह नें सभी शुभचिंतको और कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा का आभार प्रकट किया। ज्ञातव्य हैं की डॉ. यदुनाथ सिंह पूर्व में भी विश्वविद्यालय प्रशासन के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में डॉ. सिंह बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रबंधन मंडल के सदस्य भी है। इस अवसर पर नवनियुक्त डीन अकादमिक डॉ. यदुनाथ सिंह नें कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की डीन अकादमिक के रूप में उनका प्रयास रहेगा की शोध-अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ उच्च शिक्षा के निहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक शिक्षा प्रदान की जा सके। उनकी हमेशा प्राथमिकता रहेगी कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए संबद्ध महाविद्यालयों का सशक्तिकरण, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा, अकादमिक नवाचार, युवा विद्यार्थियों के कौशल विकास, नवीनतम एवं लाभदायक अकादमिक योजनाओं, नवीन रोजगारपरक पाठ्यक्रम, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय को विकसित किया जाए। विश्वविद्यालय के चहूंमुखी विकास, अकादमिक उन्नति के समुचित प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता का होना आवश्यक है। हम विधार्थियों के कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करेंगे।