[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का इंटरव्यू:कहा- फर्जी डिग्रियों के दोषी निजी विश्वविद्यालयों पर सख्त एक्शन करेंगे; पहले भी राजस्थान आता रहा हूं, अब सेवा करूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का इंटरव्यू:कहा- फर्जी डिग्रियों के दोषी निजी विश्वविद्यालयों पर सख्त एक्शन करेंगे; पहले भी राजस्थान आता रहा हूं, अब सेवा करूंगा

नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े का इंटरव्यू:कहा- फर्जी डिग्रियों के दोषी निजी विश्वविद्यालयों पर सख्त एक्शन करेंगे; पहले भी राजस्थान आता रहा हूं, अब सेवा करूंगा

जयपुर : राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े से रविवार को हमारी मीडिया टीम ने बात की। उन्होंने फर्जी डिग्रियों में कई प्राइवेट विश्वविद्यालयों की मिलीभगत पर कहा कि दोषी विश्वविद्यालयों पर सख्त एक्शन लेंगे। वे जल्द ही जयपुर आकर अपना पदभार संभालेंगे और इसके बाद पूरा एक्शन प्लान तैयार करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल के अब तक के कार्यकाल को शानदार बताया।

राज्यपाल नियुक्ति आदेश होने के बाद बागड़े ने अपने गृहक्षेत्र महाराष्ट्र के संभाजीनगर से बातचीत में कहा कि उनका राजस्थान से लगाव है। वे पहले से ही काफी कुछ प्रदेश के बारे में जानते हैं और आते रहे हैं। उन पर राज्यपाल के रूप में जो भरोसा जताया गया है वे उस पर खरे उतरेंगे।

राजस्थान को लेकर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है, प्रदेश को लेकर आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, क्या पहले से कुछ प्लान किया है?
राजस्थान के विकास में जिस भी रूप में भूमिका निभा सकूं, खुशी मिलेगी। कामकाज संभालने के बाद ही इस बारे में ज्यादा बता सकूंगा। पहले से कुछ भी कहना ठीक नहीं है।+

प्रदेश फर्जी डिग्रियों को लेकर कई निजी विश्वविद्यालय सवालों के घेरे में हैं, लोगों का भरोसा टूट रहा है, इसे कैसे लौटाएंगे?
युवा भविष्य के बारे में सोचना हमारा फर्ज है। काम संभालते ही फर्जी डिग्रियों को लेकर निजी विश्वविद्यालयों का मामला देखना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए दोषियों पर सख्त एक्शन भी लिया जाएगा, ताकि आगे से इस तरह की समस्याएं न हों।

राजस्थान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा प्रदेश है, युवा आबादी की भी बड़ी संख्या है, इन युवाओं की उम्मीद को कैसे पूरा करेंगे?
मुझे खुशी है कि राजस्थान जैसे बड़े प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पद संभालने के बाद ही काम कर पाऊंगा और जो भी प्रदेश और युवाओं के लिए बेहतर होगा, फैसले लिए जाएंगे।

कब पता चला कि राजस्थान की जिम्मेदारी​ मिल रही है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन किया और हालचाल पूछे। सिर्फ इतना बताया कि बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। महाराष्ट्र से बाहर जाने को तैयार रहो। मैंने अपना जीवन जनता को समर्पित किया है। हर वक्त हर काम के लिए तैयार रहा। अब राजस्थान की सेवा करूंगा।

गांव में स्कूल नहीं था, शादी भी हो गई जल्दी
नाना ने बताया कि वे आगे खूब पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन गांव में बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल, कॉलेज नहीं थे। आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं थी कि बाहर जाकर पढ़ाई पूरी कर सकें। उस जमाने में विवाह भी कम उम्र में हो जाता था तो मेरी भी जल्दी शादी हो गई थी। लेकिन, राजनीतिक सफर में जो भी मौके मिले खूब मेहनत की। विधायक, मंत्री, स्पीकर बना। यही अनुभव काम आएगा।

Related Articles