बाडलवास में एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ देश के नाम अभियान में विधायक इंजिनियर धर्मपाल नें पौधा रोपण किया
बाडलवास में एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ देश के नाम अभियान में विधायक इंजिनियर धर्मपाल नें पौधा रोपण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
बबाई : उपखंड के देवादास मंदिर परिसर में आज मीरां संताबाई के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इंजिनियर धर्मपाल व उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों ने एक पेड़ मां के नाम व एक पेड़ देश के नाम अभियान के अन्तर्गत आज 50पौधे लगाये। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक में कहा की एक पेड़ लगानें पर धर्मशाला जितना फल मिलता है। प्राकृतिक संतुलन बनाए रखनें के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।आज गर्मी का ज्यादा प्रकोप का प्रमुख कारण पेड़ों की कटाई व पहाड़ों को नष्ट करना प्राकृतिक संतुलन को प्रभावित कर रहा है।
इस संतुलन को बनाए रखनें में आमजन के सहयोगी बनना होगा। मंच का संचालन प्रफु राजोता रहे। कार्यक्रम में अजय भार्गव ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री, रतनलाल कुमावत बबाई ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष,शिवपाल भगत, फूलाराम, हवलदार रामेश्वर, झन्डूराम, रामेश्वर, सतीश खाडिया, संजय देव गूर्जर, जसराजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला, शिक्षाविद ताराचंद, पूरणमल, रामजीलाल, बनवारीलाल, हवलदार पूरणमल, कैप्टन रामनिवास, हवलदार उमराव सहित देवादास समिति रही।