सहयोग एक पहल संस्थान ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 83 बटालियन का सिंघाना में स्वागत किया
सहयोग एक पहल संस्थान ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 83 बटालियन का सिंघाना में स्वागत किया

सिंघाना : रैपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की एक प्लाटून सिंघाना में परिचय अभ्यास के लिए आई जिसने सिंघाना थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सिंघाना थानाधिकारी कैलाश यादव के नेतृत्व में संयुक्त फ्लैग मार्च किया। सहयोग एक पहल संस्थान के अध्यक्ष डीपी सैनी ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान सहयोग एक पहल संस्थान के सदस्यों एवं व्यापारियों ने जवानों पर जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया।
RAF की 83 बटालियन की सहायक कमांडेड सोनिया ने जानकारी दी की रैपिड एक्शन फोर्स की 83 बटालियन की एक प्लाटून झुंझुनू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों का परिचय अभ्यास कर जानकारी जुटा रही है जिससे जरूरत पड़ने पर उस स्थान पर तुरंत पहुंचकर प्रभावी कार्यवाही शीघ्र की जा सके।
आज के इस कार्यक्रम में प्लाटून के जवानों के साथ बुहाना वृताधिकारी अधिकारी नोपाराम भाकर (RPS), सिंघाना थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, थाना स्टाफ से एएसआई कल्याण सिंह, सुरेंद्र नारवाल, सुशील सिंघल, विकास लांबा, पवन कुमार, निवेश शर्मा सहयोग एक पहल संस्थान के अध्यक्ष डीपी सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, उपसचिव रफीक खान, सदस्य राजू गराटी, पार्षद अशोक सैनी, रणजीत सैनी, पार्षद लक्ष्मीकांत, शेर सिंह, मनीष सैनी, अविनाश, विवेक, साहिल, अयूब खान, आसिफ, अशरफ व्यापारी वर्ग से महेश चौधरी, सज्जन टेलर, वेणीशंकर पंसारी, रोहिताश सैनी, विनोद जांगिड़, बाबूलाल ट्रेलर आदि मार्च पास्ट के साथ रहे। सभी जवानों के नाश्ते-पानी की व्यवस्था सेवानिवृत्त आइटीबीपी इंस्पेक्टर सुनील के द्वारा की गयी।