विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को विशेष अभियान चलाकर किया गिरफ्तार। खेतड़ी थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत के आदेश की पालना में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाकर वांछित अपराधी, इनामी अपराधी, चिन्हित टाप 10, संगीन अपराध, महिला अत्याचार, पोक्सो एक्ट, वांछित अपराधी की अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा व खेतड़ी उप पुलिस अधीक्षक जुल्फीकार अली के सुपरविजन में तथा खेतड़ी थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें 6 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण कर 2 एनडीपीएस में चालान शुदा 2 आर्म्स एक्ट में चालान शुदा अपराधियों को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई।
गिरफ्तारशुदा गिरफ्तार वारण्टीयान
1 विक्रम पुत्र यादराम जाति गुर्जर, निवासी ढाणी लगरीया तन चिरानी जिला नीमकाथाना
2 योगेश कुमार पुत्र सुरजमल जाति कुमावत निवासी वार्ड नंबर 10 खेतड़ी जिला नीमकाथाना
3 पवन नायक पुत्र बजरंग लाल जाति नायक, निवासी वार्ड नंबर 17 खेतड़ी जिला नीमकाथाना
4 कृष्ण सिंह पुत्र सवाई सिंह जाति राजपूत, ढाणी धामाल थाना खेतड़ी जिला नीमकाथाना
5 शीशराम पुत्र फूलचंद जाति मेघवाल, निवासी बीलवा जिला नीमकाथाना
6 जमशेद अली पुत्र फारुक अली जाति मुस्लमान, निवासी व्यापारियों का मौहल्ला खेतड़ी जिला नीमकाथाना
एनडीपीएस एक्ट में चालान शुदा आरोपीयान
1 कृष्ण कुमार उर्फ लीलाराम पुत्र सीताराम, निवासी खेतड़ी जिला नीमकाथाना
2 दीपक शर्मा पुत्र सीताराम, जाति ब्राह्मण निवासी पपुरना जिला नीमकाथाना
आर्म्स एक्ट में चालान शुदा आरोपी यान
1 संजय उर्फ बच्चिया पुत्र गजेन्द्र सिंह जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी बंधा की ढाणी तन पपुरना थाना खेतड़ी जिला नीमकाथाना
2 नरेंद्र कुमार उर्फ नरिया पुत्र रोहिताश्व जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी बडाबंध तन पपुरना थाना खेतड़ी जिला नीमकाथाना
पुलिस टीम में यह रहे शामिल थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत, कैलाश कुमार, राकेश कुमार, महेश कुमार, सुवा, विकास व अशोक रहे।