ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, 3 दिन से आवागमन बंद
ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश, 3 दिन से आवागमन बंद

दरीबा : दरीबा गांव में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश तीन दिन से जारी है। ओवरलोड ट्रकों को दरीबा गांव के ग्रामीण गुजरने नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने आम रास्ता खोल रखा है सिर्फ ओवरलोड ट्रकों जाने नहीं िदया जा रहा। सूचना पर टोडा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश सी। ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड डंपरों व ट्रेलरों से इलाके में करीब दो दर्जन घटनाएं घट चुकी हैं।
आधा दर्जन के करीब मौतें हो चुकी हैं। कई ग्रामीणों के साथ मारपीट हो चुकी है। सड़क भी सिंगल है, इसको डबल करवाने की मांग की जा रही है। टोडा चौकी प्रभारी हरिराम ने लोगों को बताया कि ओवरलोड ट्रकों के मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्रामीणों के साथ मीटिंग हुई है। ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों ने शनिवार को दरीबा ग्राम पंचायत में सर्व समाज की मीटिंग कर निर्णय लेने फैसला लिया है।