रेला के वन क्षेत्र में 10 टन आयरन से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, रोज सैकड़ों टन की तस्करी
रेला के वन क्षेत्र में 10 टन आयरन से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, रोज सैकड़ों टन की तस्करी

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में आयरन पत्थर का अवैध खनन व परिवहन नहीं रुक रहा है। गुरुवार रात एक बजे वन व पुलिस की टीम ने रेला के वन क्षेत्र में कच्चे रास्तों से होकर कोटपूतली जा रही आयरन पत्थर से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पाटन वनपाल महेश कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र में आयरन ओवर का अवैध परिवहन करने के मामले में दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया है।
पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से अमरपुरा कोटपूतली निवासी ट्रैक्टर चालक विक्रम सिंह पुत्र रतनलाल व विक्रम पुत्र सुरजाराम को वन अधिनियम में पकड़ा गया। पूछताछ में ट्रैक्टर ड्राइवरों ने बताया कि वो लादीकाबास में सड़क किनारे स्टॉक कर रखे गए आयरन पत्थर से गाड़ी भरकर कोटपूतली ले जा रहे थे। इस पर वन विभाग के गश्ती दल ने कार्रवाई की।
लादीकाबास से बड़े पैमाने पर आयरन ओर पत्थर का अवैध खनन : गौरतलब है कि लादीकाबास से बड़े पैमाने पर आयरन ओर पत्थर का अवैध खनन कर परिवहन किया जाता है। तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पाई है। माइनिंग अधिकारी भी अवैध रूप से खनन कर सड़क किनारे स्टॉक कर रखे गए आयरन पत्थर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अवैध खनन से जुड़े लोगों ने सरकारी भूमि से आयरन पत्थर निकालकर सड़क किनारे जगह-जगह स्टॉक कर रखे हैं। जहां से रात में गाड़ियों के जरिए तस्करी कर कोटपूतली भेजा जाता है।