रवि प्रकाश मेहरडा बने आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष
रवि प्रकाश मेहरडा बने आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष

खेतड़ी : एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा को आईपीएस एसोसिएशन राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया है पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को हुई संगठन की बैठक में अनिल पालीवाल को उपाध्यक्ष पी राम को सचिव तथा राजेश सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा श्वेता धनखड़, जय नारायण, दीपक भार्गव, कुंवर राष्ट्रदीप, प्रीती चंद्रा, शांतनु सिंह चंद्रावत व अमित कुमार को सदस्य बनाया गया है। रवि प्रकाश मेहरङा को आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाए जाने पर खेतड़ी क्षेत्र में खुशी की लहर है दिल्ली पुलिस के पूर्व एसआई गोठडा निवासी ईश्वर सिंह ने बधाई दी है।