जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मंसूरी वेलफेयर संस्थान सीकर की ओर से हर साल की तरह इस बार भी रविवार को एक्सीलेंस नॉलेज सिटी केंपस में सुबह 8 बजे से मंसूरी (तेली) समाज का चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष सिराजुद्दीन मंसूरी व सचिव अयूब गहलोत ने बताया कि समारोह के मेहमाने खुसूसी शमीम बानो मंसूरी, भीलवाड़ा (आरएएस को-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर), मौलाना मोहम्मद जुबैर मंसूरी, सीकर (ईमाम ओ खतीब मस्जिद ज़मीर-ए-रजिया, सीकर), डॉ. अनवर अली भादरा, (रुचिका हॉस्पिटल, सीकर) होंगे। समारोह में डॉ. एमएच सुलेमान मंसूरी, सीकर, डॉ. मो. शाहरूख इकबाल मलनस सीकर, डॉ. मो. आरिफ ईमामुद्दीन तगाला सीकर, डॉ. मो. सोहेल रफीक तगाला उदयपुरवाटी, लेक्चरर यासीन मकबूल बहलीम चिड़ावा भी तशरीफ लाएंगे। वहीं आकिब हुसैन सिरोहा, मलसीसर (Founder Director Infinite Eduverse Pvt. Ltd. Sikar) मोटीवेशनल स्पीकर होंगे।
संस्थान के अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि समारोह में छात्र, खिलाड़ी व हाफिजे कुरआन सहित विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली मंसूरी समाज की कुल 120 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। संस्थान के सदस्य समारोह को सफल बनाने के लिए आस-पास के गांवों में जाकर दिन-रात समाज के लोगों को दावत दे रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष सिराजुद्दीन मंसूरी ने मंसूरी (तेली) समाज के लोगों से समारोह में ज्यादा से ज्यादा तादाद में तशरीफ लाकर समाज के बच्चों का हौसला अफजाई करने की अपील की है।