हर्शोल्लास से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्शोल्लास से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरीया कि अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला मुख्यालय पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। समारोह से जुड़े सभी आयोजन प्रभावशाली, गरिमापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से संपादित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें । उन्होंने कहा कि महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, विरांगनाओं सहित दिव्यांगों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ध्वजारोहण तथा समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, बिजली एवं सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आमंत्रण, आवागमन सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एडीएम रामरतन सौंकरीया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को सवेरे 9 बजे स्वर्ण जयंती स्टेडियम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मार्चपास्ट एवं बैंड वादन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल का सन्देश पठन किया जाएगा। इसके बाद शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सीईओ अंबालाल मीणा सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।