टॉपर्स का सम्मान
टॉपर्स का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे के नानसा गेट स्थित श्री नवलगढ़ स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आज सभी संकायों के टॉपर्स छात्राओं का सम्मान किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने छात्राओं को माला पहनाकर तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया। बी एससी द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर सीमा सैनी, द्वितीय स्थान पर चंचल सैनी और अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। बी एससी तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर विनीता शर्मा , द्वितीय स्थान पर सीमा स्वामी और संगीता तृतीय स्थान पर रही। बी ए द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर फाइजा खत्री , द्वितीय स्थान पर बबली शर्मा और साहिन सैयद तृतीय स्थान पर रही। बी ए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर राजलक्ष्मी , द्वितीय स्थान पर विजयलक्ष्मी और काजल तृतीय स्थान पर रही। बी कॉम द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर जया कुमावत , द्वितीय स्थान पर कोमल सैनी और रिहान बहलीम तृतीय स्थान पर रही। बी कॉम तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर मोनिका और द्वितीय स्थान पर नाजिया रही।
एम कॉम पूर्वार्द्ध में प्रथम स्थान पर गिरिजा शर्मा, एम कॉम उतरार्द्ध में लक्ष्मी शर्मा प्रथम स्थान पर रही।
एम एससी पूर्वार्द्ध रसायन विज्ञान में प्रथम स्थान पर कंचन कुमावत, एम उतरार्द्ध रसायन विज्ञान में तमन्ना सैनी प्रथम स्थान पर रही। एम ए पूर्वार्द्ध भूगोल में प्रथम स्थान पर कोमल ,एम कॉम उतरार्द्ध भूगोल में सारिका रोलन प्रथम स्थान पर रही। एम ए पूर्वार्द्ध हिंदी में प्रथम स्थान पर प्रियंका गुजराती, एम ए उतरार्द्ध राजनीति विज्ञान में शाहीन चोपदार प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।