[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में पकड़ा गया 5 साल से फरार तस्कर:8 महीने से पीछे पड़ी थी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, 25 हजार का इनाम था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में पकड़ा गया 5 साल से फरार तस्कर:8 महीने से पीछे पड़ी थी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, 25 हजार का इनाम था

राजस्थान में पकड़ा गया 5 साल से फरार तस्कर:8 महीने से पीछे पड़ी थी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, 25 हजार का इनाम था

जयपुर : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने 5 साल से फरार चल रहे उदयपुर जिले के एक बदमाश को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर जिला उदयपुर के एसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी रतनलाल बंजारा पुत्र चन्द्रा बंजारा निवासी धोलादाता जावरिया थाना साडास जिला चित्तौड़गढ़ को एजीटीएफ ने भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बरडोद चौराहे से गिरफ्तार किया।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- कॉन्स्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की सूचना पर टीम ने हमीरगढ़ थाना इलाके में घेराबंदी कर 5 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी रतन लाल बंजारा को पकड़ लिया है।

17 अक्टूबर 2019 को एटीएस यूनिट उदयपुर और थाना सूरजपोल पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के पीछे 100 फीट रोड पर खड़े आरोपी विक्रम कुमार गाडरी निवासी थाना गंगरार चितौड़गढ़ को 5 किलो 360 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी रतनलाल बंजारा से अफीम खरीद कर कालू जाट निवासी जरखाना थाना बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़ को देने जाना बताया। कालूराम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी रतनलाल फरार चल रहा था।

7-8 महीने से पीछे पड़ी थी एजीटीएफ

पिछले 7-8 महीने से एजीटीएफ आरोपी के पीछे पड़ी थी। लेकिन आरोपी अपने पास मोबाइल नहीं रखता है। इस वजह से तलाशना कठिन हो रहा था। 6 महीने पहले एजीटीएफ टीम निजी कार व बाइक से इसके गांव पहुंची। पुलिस को दिखते ही डेरों में रह रहे महिला पुरुष इकट्ठा होने लगे। टीम को भ्रमित करने के लिए आरोपी और उसके साथी बाइक पर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। बाइक से पीछा कर रहे टीम सदस्य कॉन्स्टेबल गोपाल धाबाई व भूपेंद्र शर्मा इसी गफलत में बाइक स्लिप होने के कारण गिर गए। दोनों चोटिल हो गए। आरोपी भी अंधेरे का सहारा लेकर फरार हो गया।

पहली बार पकड़ा गया है आरोपी

आरोपी काफी शातिर है। पहली बार इसके खिलाफ साल 2019 में उदयपुर जिले के थाना सूरजपोल में एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में अफीम, स्मैक एवं डोडा चूरा की तस्करी करना स्वीकार किया हैं।

पांच साल में 5 से ज्यादा राज्यों में काटी फरारी

पहली बार किसी मुकदमे में नाम आने पर आरोपी फरार हो गया और अपने घर परिवार और जानकर लोगों से रिश्ता तोड़ लिया। आरोपी ने बताया कि उसने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, केरल आदि राज्यों में रहकर कंबल बेच एवं अन्य छोटे-मोटे काम कर फरारी काटी है। आरोपी को हमीरगढ़ थाने की निगरानी में रख सूरजपोल पुलिस को सूचना दी गई है।

Related Articles