प्लाईवुड का कचरा लेकर जा रहे ट्रक में आग:30 मिनट में पाया गया आग पर काबू,सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे की घटना
प्लाईवुड का कचरा लेकर जा रहे ट्रक में आग:30 मिनट में पाया गया आग पर काबू,सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे की घटना

सीकर : सीकर के रानोली थाना इलाके में आज शाम सीकर-जयपुर नेशनल हाईवे पर रानोली थाने के नजदीक सड़क पर चल रहे ट्रक में आग लग गई। ट्रक के पिछले हिस्से में प्लाईवुड का कचरा होने के चलते आग फैलती गई। गनीमत रही कि ड्राइवर को समय पर आग का मालूम लग गया। ऐसे में उसने ट्रक को सड़क किनारे साइड में खड़ा किया।

सूचना पर रानोली थाना पुलिस और सीकर नगर परिषद से दमकल पहुंची। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी की दमकल भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
रानोली पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह के अनुसार यह ट्रक खूड़ कस्बे से प्लाईवुड का कचरा लेकर पलसाना जा रहा था। इसी दौरान यह पूरी घटना हुई। ट्रक का ड्राइवर हेमसिंह है जो पूरी तरह से सकुशल है।