झुंझुनूं जिला कलेक्टर का विशेष अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं विद्यालयों का लगातार निरीक्षण अपने विभागीय लक्ष्यों के अलावा भी जिले के शिक्षा अधिकारी अब विशेष अभियान चलाकर राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कम नामांकन वाले विद्यालयों तथा आईसीटी व रोबोटिक लैब वाले विद्यालयों का विशेष निरीक्षण किया जाना है।
इसी अभियान के तहत कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) प्रमोदआबूसरिया ने उदयपुरवाटी व नवलगढ ब्लॉक के विद्यालयों का निरीक्षण किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेदड़ो की ढाणी,सीथल,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भामू का बास,भोड़की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कुम्हणा जोहड़,कारी के निरीक्षण के दौरान कम नामांकन पाए जाने पर नामांकन वृद्धि के विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में साफ सफाई व हरे-भरे कैंपस के लिए स्टाफ को धन्यवाद दिया, लेकिन यह भी अवगत करवाया कि अगर नामांकन वृद्धि नहीं होती है तो निश्चित रूप से ऐसे विद्यालयों के बारे में कड़े निर्णय लिए जाएंगे।
इसके पश्चात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल में वृक्षारोपण के विशेष अभियान का शुभारंभ करते हुए स्टाफ व विद्यार्थीयो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर जिसमें पूर्व में ही बहुत अच्छी हरियाली है वहां पर 101 पेड़ और लगाए जाएंगे, इसके अलावा खेल मैदान में भी वृक्षारोपण किया जाएगा।
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय जाखल में रोबोटिक लैब, आईसीटी लैब व पुस्तकालय का अवलोकन किया गया, तीनों ही कक्षों में विद्यार्थी सीखते हुए पाए गए। विशेष रूप से जिला कलेक्टर की पहल पर रोबोटिक लैब प्रभारियों के प्रशिक्षण के पश्चात रोबोटिक लैब प्रभारी उत्साहित नजर आए तथा विद्यार्थियों को विभिन्न मॉडल के बारे में प्रशिक्षण दे रहे थे। इस विद्यालय के पुस्तकालय एवं वाचनालय भी बहुत व्यवस्थित,सुसज्जित मिले तथा विद्यार्थी वाचनालय में अध्ययन करते पाए गए।
विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान संस्था प्रधानों व स्टाफ सदस्यों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए की यह समय नामांकन वृद्धि व वृक्षारोपण के लिए विशेष महत्व रखता है इसलिए इन पर विशेष ध्यान दिया जाए, साथ ही विभाग द्वारा मनाए जा रहे शिक्षा सप्ताह की भी सभी गतिविधियों का निर्देशानुसार आयोजन किया जाना है। तेतरवाल ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुईया के निर्देशानुसार विशेष निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।