[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलदाय विभाग में कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- पीएचईडी डिपार्टमेंट का निजीकरण हुआ तो जनता पर भार बढ़ेगा, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जलदाय विभाग में कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- पीएचईडी डिपार्टमेंट का निजीकरण हुआ तो जनता पर भार बढ़ेगा, आंदोलन की चेतावनी

जलदाय विभाग में कर्मचारियों का प्रदर्शन:बोले- पीएचईडी डिपार्टमेंट का निजीकरण हुआ तो जनता पर भार बढ़ेगा, आंदोलन की चेतावनी

सीकर : पीएचईडी डिपार्टमेंट को कॉरपोरेशन बनाने के विरोध में आज डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सांवली रोड स्थित पीएचईडी डिपार्टमेंट के कार्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डिपार्टमेंट के कार्मिक सचिन माथुर ने कहा कि अगर पीएचईडी डिपार्टमेंट का निजीकरण कर दिया गया तो इसका भार उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। निजीकरण होने के बाद कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी और अनुदान के भरोसे पर बैठना पड़ेगा। अगर निजीकरण हुआ तो पानी के बिलों में भी बढ़ोतरी की जाएगी और पीएचईडी डिपार्टमेंट में नौकरियां भी खत्म हो जाएगी।

इसलिए प्रदेश पर में जलदाय विभाग के कर्मचारी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांगे जल्द नहीं मानी तो वह प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता रामप्रकाश गौड़, सहायक अभियंता चत्तर सिंह, सुमित्रा चौधरी, कमल कांत जिनोलिया, नीरज शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रवीण मातवा, कनिष्ठ अभियंता नव्या, तकनीकी कर्मचारी अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, भागीरथ सिंह, मंत्रालयिक कर्मचारी अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, बनवारी लाल पारीक निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी पूर्णमल सहित सभी संवर्गों के सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles