ट्रैक्टर ड्राइवर ने बैक लेकर 3 बाइक को कुचला, VIDEO:मेडिकल शॉप के काउंटर से टकराया; लोगों ने भागकर बचाई जान
ट्रैक्टर ड्राइवर ने बैक लेकर 3 बाइक को कुचला, VIDEO:मेडिकल शॉप के काउंटर से टकराया; लोगों ने भागकर बचाई जान

बाड़ी (धौलुपर) : धौलपुर के बाड़ी में सरकारी हॉस्पिटल के सामने ट्रैक्टर ड्राइवर ने बैक लेते समय तीन बाइकों चपेट में ले लिया। मेडिकल की दुकान पर खड़े ग्राहक और केमिस्ट बाल-बाल बच गए। घटना के बाद भीड़ जुटती देख कर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।

दवा विक्रेता दिनेश उपाध्याय पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा ने बताया- मेरी रवि मेडिकल के नाम से अस्पताल के ठीक सामने दवाई की दुकान है। दवाई की दुकान पर जब वह उपभोक्ताओं को दवाई दे रहे थे अचानक से बसेड़ी रोड से एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दुकान के ठीक सामने रखी तीन बाइकों को बैक लेते समय चपेट में लिया और काउंटर में टक्कर मार दी।
इस दौरान दुकान पर खड़े लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। काउंटर सहित दुकान का अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
यातायात प्रभारी किलेदार सिंह ने बताया- मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। दवा विक्रेता दिनेश उपाध्याय पुत्र रामेश्वर दयाल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।
