[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 मिनट तक बिजली लाइन से चिपका रहा, जिंदा बचा:तपड़ता देख बचाने चढ़े, फिर क्रेन बुलाई; भाई के तीये की बैठक से लाइट ठीक करने आया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 मिनट तक बिजली लाइन से चिपका रहा, जिंदा बचा:तपड़ता देख बचाने चढ़े, फिर क्रेन बुलाई; भाई के तीये की बैठक से लाइट ठीक करने आया था

5 मिनट तक बिजली लाइन से चिपका रहा, जिंदा बचा:तपड़ता देख बचाने चढ़े, फिर क्रेन बुलाई; भाई के तीये की बैठक से लाइट ठीक करने आया था

रामगंज मंडी (कोटा) : लाइट ठीक करने पोल पर चढ़े मंडी के निजी कर्मचारी को बिजली का झटका लगा और वह पोल पर ही लटक गया। यह देख मंडी व्यापारियों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइट बंद करवाई। इसके बाद व्यापारियों ने पोल पर चढ़कर उसे उतारने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली तो क्रेन के जरिए उसे नीचे उतारा गया। इस दौरान कर्मचारी 5 मिनट तक बदहवास हालत में पोल पर झूलता रहा। 3 दिन पहले ही कर्मचारी के भाई की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वह तीये की बैठक छोड़कर बिजली ठीक करने आया था। झुलसे कर्मचारी का रामगंज मंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मामला कोटा के रामगंज मंडी के कृषि उपज मंडी के केरी पोल का सोमवार दोपहर 1 बजे का है।

पोल पर झूल रहे कर्मचारी को उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई थी।
पोल पर झूल रहे कर्मचारी को उतारने के लिए क्रेन बुलाई गई थी।

अचानक आ गई लाइट

प्रत्यक्षदर्शी और व्यापारी लोकेश पावेचा ने बताया- कृषि उपज मंडी प्रशासन ने बिजली नियंत्रण के लिए 3 निजी कर्मचारी लगा रखे हैं। सोमवार को मंडी परिसर में लाइट नहीं आ रही थी। ऐसे में, बुरनखेड़ी निवासी बालचंद धाकड़ (65) करीब दोपहर 1 बजे बिंडी बाजार के केरी पोल पर चढ़े थे। उस समय बिजली बंद थी। लेकिन, कर्मचारी ने जैसे ही बिजली के तार के हाथ लगाया तभी बिजली चालू हो गई। जिससे बालचंद धाकड़ करंट की चपेट आ गया। करंट लगने के बाद कर्मी करीब 5 मिनट तक पोल पर ही लटका रहा। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

पहले खुद व्यापारियों और राहगीरों ने पोल पर चढ़कर उन्हें उतारने की कोशिश की। लेकिन, हादसे का अंदेशा देखते हुए क्रेन को बुलाया गया।
पहले खुद व्यापारियों और राहगीरों ने पोल पर चढ़कर उन्हें उतारने की कोशिश की। लेकिन, हादसे का अंदेशा देखते हुए क्रेन को बुलाया गया।

क्रेन के जरिए नीचे उतारा

पावेचा ने बताया- इसके बाद व्यापारियों ने बिजली विभाग को सूचना लेकर लाइन बंद करवाई। इस दौरान व्यापारियों ने पोल पर चढ़कर बिजली कर्मी को उतारने का प्रयास किया लेकिन, कामयाब नहीं हुए। इसके बाद बिजली विभाग की क्रेन मौके पर पहुंची, और उनको उतारा गया। एंबुलेंस नहीं आने पर घायल कर्मी को निजी वाहन से रामगंजमंडी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

डॉ.गोविंद यादव ने कहा कि समय रहते कर्मी को हॉस्पिटल लेकर पहुंचने से उनकी हालत स्थिर है। लेकिन, फिर भी करंट शरीर के आंतरिक हिस्सों को चोटिल करता है। ऐसे में उनको हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

फिलहाल बालचंद को अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
फिलहाल बालचंद को अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

ठेकेदार को पाबंद किया

हादसे के बाद ग्रेन एन्ड सीट्स मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश धाकड़ ने बताया कि कृषि उपज मंडी मे लाइटिंग व्यवस्था के किए ठेका दिया हुआ है। जिसमे 3 कर्मी लगे हुए हैं। जो रोड लाइट का काम देखते हैं। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए ठेकेदार को सुरक्षा उपकरण और बिजली विभाग गाइडलाइन की पालना के लिए पाबंद किया जाएगा।

हादसे की सूचना मिलते ही मंडी में घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मंडी में घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

मंडी में लगे हैं निजी कर्मी

बिजली विभाग सहायक अभियंता सीएम जारवाल ने बताया- कृषि उपज मंडी में लाइटिंग व्यवस्था को लेकर करीब 15 केची पोल लगे हुए हैं। जिसमे एलटी लाइन से दुकानों मे सप्लाई दी हुई है। कृषि उपज मंडी से मेंटेनेंस को लेकर निजी कर्मी लगाए हुए हैं। कर्मी ने बिजली विभाग से लाइन बंद नहीं करवाई और पोल पर चढ़ गया। ऐसे मे लाइन चालू थी और करंट की चपेट मे आ गया। मामले में बिजली विभाग संबंधित अधिकारियों को नोटिस देगा और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

आज भाई के तीये की बैठक थी

जानकारी के अनुसार, बालचंद 12 साल से कृषि उपज मंडी में लाइटिंग का काम संभाल रहे हैं। 20 जुलाई को कर्मी के छोटे भाई दुर्गा लाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सोमवार को उसके तीये की बैठक थी। लेकिन, कृषि उपज मंडी की लाइन बंद होने की सूचना पर कर्मी बालचंद बुरानखेड़ी से एमरजेंसी मे आया और पोल पर चढकर लाइन ठीक करने लगा। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया।

Related Articles