[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

23वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

23वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन

23वां छात्रवृत्ति वितरण समारोह का हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : नवलगढ़ के गोयनका गेस्ट हाउस में रविवार शाम नवलगढ़ नागरिक संघ, मुंबई शाखा नवलगढ़ द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह, और प्रभुदयाल सोमानी बतौर मंचस्थ अतिथि थे। आयोजन समिति की ओर से पुष्प माला पहनाकर मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नवलगढ़ नगरपालिका क्षेत्र की 11 राजकीय व निजी संस्थाओं के 314 छात्रों को नवलगढ़ नागरिक संघ मुंबई की शाखा की ओर से 12 लाख 85 हजार 829 रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना सराहनीय कार्य है।

नवलगढ़ नागरिक संघ कई वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता कर रहा है, जिसके लिए उन्हें साधुवाद। पालिका चेयरमैन शोएब खत्री और पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नवलगढ़ नागरिक संघ के पदाधिकारियों का आभार जताया।

इस दौरान सुभाष जैन, डॉ. श्रवण कुमार सैनी, डॉ. पूजा सेन, अरिहंत जैन, महेश मिश्रा, संजय शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, विजय प्रकाश, कन्हैया लाल सैनी, रवि चिरानिया, विजेंद्र कुमार सीगड़, डॉ. कैलाश चंद शर्मा, हरीश परसरामपुरिया, सुरेश खेतान, मुकेश शर्मा, सीताराम घोड़ेला सहित कई लोग मौजूद रहे। महेश मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles