24 घंटे में खत्म हो गया परिवार:खेत में काम करते समय बिगड़ी उपसरपंच की तबीयत, मौत; सदमे से बेटे-पत्नी ने भी तोड़ा दम
24 घंटे में खत्म हो गया परिवार:खेत में काम करते समय बिगड़ी उपसरपंच की तबीयत, मौत; सदमे से बेटे-पत्नी ने भी तोड़ा दम

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में शनिवार को तबीयत बिगड़ने से उपसरपंच की मौत हो गई। इसके 24 घंटे के अंदर तबीयत खराब होने से पहले पत्नी और फिर बेटे ने दम तोड़ दिया। कुछ घंटों के अंतराल में पूरा परिवार खत्म हो गया। पुलिस और डॉक्टर संदिग्ध हालत में मौत मान रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सही कारण सामने आएगा। मामला जिले के कोटड़ी उपखंड के बड़लियास कस्बे का है।
बड़लियास थाना इंचार्ज सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया- बड़लियास कस्बे में बड़ा मंदिर के पास सोनियों की गली में बड़लियास ग्राम पंचायत के उपसरपंच सत्यनारायण सोनी (53) की शनिवार को मौत हो गई थी। सत्यनारायण का छोटा भाई सुरेश उन्हीं के साथ रहता है। सुरेश के पत्नी और बच्चे दूसरे घर में रहते थे। सुरेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह सत्यनारायण खेत पर गए थे। वे मक्का की बुवाई कर रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें बड़लियास सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सुबह 8:30 बजे जब सत्यनारायण की मौत की खबर घर पहुंची तो पत्नी ममता (50) और बेटे आशुतोष सोनी (19) की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को बड़लियास सीएचसी लेकर गए। सुबह 10 बजे उन्हें भीलवाड़ा शहर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रविवार सुबह करीब 8 बजे कुछ देर के अंतराल में ममता और आशुतोष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस बीच, शनिवार दोपहर 2 बजे सत्यनारायण का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंप दिया। शाम करीब 4 बजे सत्यनारायण का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पत्नी-बेटा हॉस्पिटल में थे।
रविवार दोपहर 2 बजे ममता और आशुतोष का अंतिम संस्कार किया गया।

सदमे से बिगड़ी तबीयत
सत्यनारायण के भतीजे सुनील सोनी ने बड़लियास पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उसने बताया- ताऊ सत्यनारायण सोनी की मौत से उनकी पत्नी ममता और बेटे आशुतोष को गहरा सदमा लगा। इसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत सामान्य नहीं हो सकती। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। सूत्रों के अनुसार कुछ लोग इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला बता रहे हैं।
आशुतोष ने इसी साल 12वीं क्लास पास की थी। सत्यनारायण किसान होने के साथ-साथ गेहूं-चना व्यापारी थे। वे बीते पंचायत चुनाव में बड़लियास ग्राम पंचायत में उपसरपंच चुने गए थे।