युवक के साथ मारपीट के मामले ने पुलिस की नींद उड़ाई, एसपी ने किया खुलासा, जानें क्या है सच
झुंझुनूं पुलिस ने पूरी रात छानबीन कर आखिरकार वायरल वीडियो का सच ढूंढ निकाला। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया, रात को झुंझुनूं के व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर एक युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था।

झुंझुनूं : एक युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद झुंझुनूं पुलिस ने रात भर छानबीन कर आखिरकार वायरल वीडियो का सच ढूंढ निकाला है। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया, रात को झुंझुनूं के व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर रात को ही साइबर टीमें लगा दी थी।
सभी टीमों ने रात भर इस वीडियो को लेकर पड़ताल की, जिसके बाद यह सामने आया कि यह वीडियो झुंझुनूं का नहीं, बल्कि हनुमानगढ़ जिले का है, जो साल 2022 का है। हनुमानगढ़ जिले के बडबिराना गांव में एक युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो है।
पुलिस भी कर चुकी है गिरफ्तारियां
उस वक्त ही हनुमानगढ़ पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पुराना वीडियो अब झुंझुनूं में किसने वायरल करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।