सीकर : सीकर में महिला एवं बाल विकास विभाग के सीनियर असिस्टेंट ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपनी कार में खुद के सिर में गोली मार ली। इससे उनकी मौत हो गई। गाड़ी से पिस्टल, सुसाइड नोट, आधार कार्ड और आई कार्ड मिला है। वह जयपुर के रहने वाले थे। फिलहाल सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी सामने आया है। पुलिस ने शव को एसके हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया- घटना जयपुर-बीकानेर हाईवे पर सत्यम सिटी के पास की है। सूचना पर सीओ सिटी शाहीन सहित सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नागौर में पोस्टेड थे
थानाधिकारी इंद्रराज ने बताया- अजीत सिंह (42) जयपुर के विद्याधर नगर के रहने वाले थे। वे नावां (नागौर) में पोस्टेड थे। उनकी गाड़ी सत्यम सिटी के पास सड़क किनारे खड़ी मिली। गाड़ी में ही पिस्टल से खुद को गोली मारी है। मौके पर पहुंचे तो वह जिंदा थे। उन्हें गाड़ी से निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड करना पाया गया। सुसाइड नोट में अपने रिश्तेदारों और परिचितों से माफी मांगी है।
वर्कशॉप के पास सुनी गोली की आवाज
घटना स्थल के पास ऑटोमोबाइल की एक वर्कशॉप है। उसके मालिक विजेंद्र ढाका ने बताया- वर्कशॉप में काम करने वाला जावेद दूध लेकर लौट रहा था। तब उसने गोली चलने की आवाज सुनी। घटना के वक्त वह गाड़ी से करीब 20 फीट की दूरी पर था। उसने आकर पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई।