Congress: क्या वेणुगोपाल सुलझाएंगे गहलोत-पायलट विवाद?, आज जयपुर में दोनों नेताओं से चर्चा, यात्रा को लेकर बैठक
गहलोत-पायलट विवाद के बीच मंगलवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच गए हैं। वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा पर बनी 35 बड़े नेताओं की कमेटी की बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल होंगे।
भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच का विवाद गहरा गया है। गहलोत के पायलट को गद्दार कहने के बाद से दोनों नेताओं के बीच और ठन गई है। उधर, कांग्रेस आलाकमान की ओर से दोनों गुटों को शांत रहने के लिए कहा गया है। आलाकमान इस विवाद को जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है।
करीब तीन दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी राजस्थान में प्रवेश करेंगे। ऐसे कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि जब तक भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में रहे तब तक गहलोत और पायलट के बीच कोई विवाद न हो। साथ ही दोनों नेता साथ दिखें, जिससे मैसेज जाए कि पार्टी प्रदेश में एकजुट है। गहलोत-पायलट विवाद के बीच आज मंगलवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच गए हैं।
केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा पर बनी 35 बड़े नेताओं की कमेटी की बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी शामिल होंगे। गहलोत के गद्दार बयान के बाद दोनों नेता आज पहली बार आमने-सामने होंगे। हालांकि, यह देखना भी अहम होगा कि पायलट बैठक में पहुंचते हैं या नहीं।
वेणुगोपाल पर विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी