[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाई कत्ल की रात:ताजिए का निकाला जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब, मातमी धुनों पर ढोल ताशे बजाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाई कत्ल की रात:ताजिए का निकाला जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब, मातमी धुनों पर ढोल ताशे बजाए

मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाई कत्ल की रात:ताजिए का निकाला जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब, मातमी धुनों पर ढोल ताशे बजाए

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में मोहर्रम से एक दिन पहले मंगलवार रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने कत्ल की रात में ताजिए का जुलूस निकाला। इस मौके पर दांड पट्‌ट, तलवार बाजी व अन्य कई तरह के करतब दिखाए गए।

जानकारी के अनुसार शहर में मंगलवार रात 11 बजे बाद पुरानी मस्जिद से ताजिए का जुलूस शुरू हुआ जो बुधवार अल सुबह तक जारी रहा। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए गए। पांच बत्ती के नजदीक युवाओं ने छोटी व बड़ी लकड़ी से दांड पट्‌टा खेलना, तलवार बाजी खेलना, आंख बंद करके तलवार से आलू या अन्य किसी चीज पर निशाना लगाने जैसे कई तरह के करतब दिखाकर पूरी रात लोगों का मनोरंजन किया। ढोल व ताशे के खिलाड़ियों ने रातभर विभिन्न धुनों में ढोल-ताशे बजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। मोहर्रम के दौरान इससे पहले हिंदु-मुस्लम सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक श्रीराम का अखाड़ा निकाला गया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने कत्ल की रात में ताजिए का जुलूस निकाला
मुस्लिम समाज के लोगों ने कत्ल की रात में ताजिए का जुलूस निकाला

कार्यक्रम में ताजिएदार कुरड़ाराम कलाल, पार्षद माहिर खान, जीवण सिक्का, अख्तर तेली, सद्दाम तेली, अलताफ कच्छावा, अमित अली कच्छावा, माहिर कच्छावा, अब्दुल मुगल, जमील कुरेशी, ईशू बिसायती, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, चांद मनियार, अजीज नागौरी, इदरिश बारुदगर, जनरेल मुगल, हनीफ, बाबूलाल, इमरान कच्छावा आदि शामिल थे।

Related Articles