198 वें दिन भी धरना जारी : जोड़े से उतरे नहर आन्दोलन में, सासू मां केसाथ,संघर्ष करेंगे अंकित व पुनम
198 वें दिन भी धरना जारी : जोड़े से उतरे नहर आन्दोलन में, सासू मां केसाथ,संघर्ष करेंगे अंकित व पुनम

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान चन्द्रभान ढाढौत की अध्यक्षता में आज 198 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर शेखावाटी क्षेत्र के चारों तरफ से नहर आन्दोलन को समर्थन देने लोग स्वत:ही पहुंचने लगे हैं। ये किसानों के संघर्ष की ही जीत है।लोग इधर-उधर रिश्तेदारों के यहां जाते आते वक्त भी बीच में रुककर लग रहे नहर आन्दोलन को तीर्थस्थल की तरह समझते हुए अपनी बाईक, जीप, कार, व गाडियां सड़क किनारे दूसरे तरफ रोककर शामिल होने लगे हैं। और ये शिलशिला करीब तीन महीने से लगातार हो रहा है । ऐसा लगता है कि शेखावाटी जाग उठा है किसानों के संघर्ष की नहर के लिए लालचौक से उठी चिंगारी अब बहुत बड़ा आन्दोलन बनकर सरकार के सामने आर पार लड़ने, अपना हक मांगने, सिंचाई प्यासी धरती का वजूद बचाने की जेहादी लड़ाई महाभारत के युद्ध की भांति विकराल रूप ले ले तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं मानें । धरने पर आज 80 किलोमीटर दूर छावसरी गांव से एक नवविवाहित जोड़ा नहर की मांग करने अंकित व पुनम अपनी सासू मां के साथ पहुंचे और कहा कि हम किसानों को मजबूत करने हेतु आऐ हैं।हम दोनों नहर आन्दोलन में इनके साथ रहेंगे। एकदम जाट- जाटणी की देशी पौषाक में पहुंचे नवीन जोड़े की शोभा अलग ही झलकती थी ।
वहीं नजदीकी गांव किढवाना की जमना देवी ने कहा पानी की विकट समस्या है ऐसे में टैंकरों से भी काम चलना मुश्किल में हैं,नहा नहीं पा रहे हैं । सरकार हमें नहर नहीं देगी तो हमारी दशा बहुत बुरी होगी।जल रहा है इलाका गर्मी से भी तथा पानी के खत्म होने से हमारा भविष्य अंधकारमय हो गया है । संभावना है कि आगामी दिनों में लालचौक पर बहुत बड़ी सभा की जुगत में लगे हैं किसान उनका मानना है लाखों की संख्या में होंगे इकट्ठे देशभर से आऐंगे किसान नेता। धरने को परसों 19 जुलाई को शांतिपूर्ण 200 दिन पूरे होने जा रहे हैं अतः इस दिन किसान सरकार को चेतावनी के रूप में एक सद्बुद्धि यज्ञ सहित गायत्री मंत्र का जाप भी करेंगे। अतः सरकार को बहुत ही जल्द कोई ठोस फैसला नहर के पक्ष में करना चाहिए। बिलकुल भी जल्द बाजी नहीं कर रहे किसानों का कहना है कि हम फूंक -फूंक कर कदम रखेंगे और आन्दोलन को उद्देश्य तक पार लगाने के लिए धैर्य से आगे बढ़ेंगे ।
धरने पर आज जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष महेश चाहर,नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री,महिला विंग कमांडर सुनिता, रणधीर सिंह ओला,सुनिता बेनिवाल, ताराचंद तानाण, राजवीर, संजय, मनीषा अगवाना, दिनेश, जमुना, पुनम,बलकेश, बबीता,सोनम,पलक तानाण, बेबी, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, सत्तुभाई, रमेश , यशवर्धन सैनी, अंकित, महेंद्र, गोरधन यादव, जयसिंह हलवाई राजेश चाहर, हेमन्त, मनफूल आदि उपस्थित रहे