उपराष्ट्रपति धनखड़ के गांव में सरकारी कॉलेज:बजट बहस में शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर घोषणाएं, डिस्कॉम का ग्रामीण कार्यालय भी होगा
उपराष्ट्रपति धनखड़ के गांव में सरकारी कॉलेज:बजट बहस में शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर घोषणाएं, डिस्कॉम का ग्रामीण कार्यालय भी होगा
झुंझुनूं : बजट सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनूं जिले सहित प्रदेश के लिए विकास की कई घोषणाएं की। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गांव किठाना में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा भी की गई। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ढिगाल में सीएचसी, गोल्याणा में एईएन कार्यालय सहित दो सड़कों के लिए 12.19 लाख रुपए खर्च करने की घोषणा की है।
जिसमें ढिगाल मुख्य बस स्टैंड से कुलहरियों की ढाणी, रघुनाथपुरा सीमा, बीबासर सड़क से प्राथमिक स्कूल, भैरीवाला जोहड़, मांडासी, चौराड़ी, कुलहरियों घर, राजपूतों की ढाणी, जांटवाली आम चौक, भींवसरी, बालाजी मंदिर चूडी, घोड़ीवारा खुर्द, मोहब्बतसरी सोटवारा, सैंसवास सीमा रेलवे तक 27.35 किलोमीटर की सड़क के लिए 8.30 करोड़ रुपए तथा मुकुंदगढ़ वार्ड नंबर 8-9 बॉर्डर, कसेरू सड़क, रेलवे प्लेटफॉर्म, नाइयों की फैक्ट्री, गुंवारियों का मोहल्ला, चेजारों का मोहल्ला, डूंडलोद फाटक, माताजी की ढाणी, कुमावास मुख्य सड़क, कब्रिस्तान, दुदाना का बास, बजरंग दत्तुसलिया के घर, देवगांव नूआं, डूमरा, बलरिया, नाहरसिंघानी तोगड़ा कलां से शिशियां, डाबड़ी बलौदा तक 12.35 किलोमीटर सड़क के लिए 3.89 करोड़ की घोषणा की है।
इसके अलावा ढिगाल पीएचसी को सीएचसी में, नवलगढ़ के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में, खिरोड़ पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है। गोल्याणा में अजमेर डिस्कॉम का ग्रामीण एईएन कार्यालय खोले जाने की घोषणा की गई है।