SDM ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई:ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और टूटी सड़कों को सही करवाने का मुद्दा उठाया
SDM ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई:ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने और टूटी सड़कों को सही करवाने का मुद्दा उठाया

सिंघाना : सिंघाना कस्बे की राजकीय स्कूल परिसर में मंगलवार शाम को प्रशासन की ओर से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। एडीएम राम रतन सौकरिया की अध्यक्षता में हुई रात्रि चौपाल में आमजन की ओर से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की गई।
पंचायत समिति विकास अधिकारी दारासिंह ने बताया कि रात आठ बजे तक जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ढाणा निवासी राजू डांगी ने शिकायत करते हुए कहा कि सिंघाना नगरपालिका क्षेत्र से कचरा उठाकर ढाणा की नदी में पिछले काफी समय से डाला जा रहा है।
कचरे के ढेर में बदबू से परेशान ग्रामीणों ने नगरपालिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कचरा नहीं डालने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद भी नगरपालिका प्रशासन हठधर्मिता कर रहा है। आए दिन कचरा डालने से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इसके अलावा पड़ोस में रहने वाले लोग बीमारियों की चपेट में आने का भय बना हुआ है।
रेलवे क्रासिंग ढाणी हुकमा के पास रहने वाले बंजारा बस्ती के लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से 56 परिवार यहां निवास कर रहे है, लेकिन रेलवे की ओर से नोटिस जारी कर उनको हटाने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अब वह लोग जाए तो कहा जाए। इसलिए उन्होंने स्थायी जगह उपलब्ध करवा जमीन दिलाने की मांग की। सिंघाना के ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा को रात को बार-बार की जाने वाली बिजली कटौती बंद करने, श्यामलाल मीणा ने मीटर में रीडिंग अधिक आने पर हो रहे नुकसान का समाधान करने तथा ढाणा के ग्रामीणों ने अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबधित अधिकारी व कर्मचारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में पेंशन,खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने,सीमा ज्ञान,बिजली, पानी,टूटी सड़क का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, पालिका ईओ सुरेश कुमार वर्मा, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, बुहाना बीसीएमओं डॉ. जयवीर भगासरा, थानाधिकारी कैलाशचंद यादव, पूर्व उपसरपंच नरेश चौधरी, भाजपा नेता विकास भालोठिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, राजेश जैदिया, पूर्व सरपंच जगदीश गुर्जर, शीशराम सैनी, राजेश मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।