“हरित-क्रांति”अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण
"हरित-क्रांति"अभियान के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष प्रारंभ में नियमित 16वें दिन का कार्यक्रम वीर नागरमल जांगिड़ साहब के सौजन्य से सेठ बनारसी लाल रुंगटा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में 101 फल फूल व छायादार वृक्ष करीब 8 से 10 फुट ऊंचाई के लगाए गए, प्रधानाचार्य वीरा मंजू देवी सोनानिया ने विश्वास दिलाया कि संपूर्ण पेड़ का पालन पोषण हम सब मिलकर करेंगे, एक भी पेड़ को मरने नहीं देंगे, समस्त स्टाफ ने जिम्मेदारी ली, अपेक्स द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत (कपड़े की थैली मेरी सहेली) बैनर का विमोचन किया गया,भारी संख्या में उपस्थित लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु समझाइस की गई,व शपथ दिलाई, सिंगल यूज प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे, इस मौके पर भामाशाह रघुवीर सैनी, सुपुत्र अशोक सैनी ने अपनी माताजी की स्मृति में स्कूल परिसर में एक ऑफिस भवन बनाने हेतु भूमि पुजन भी किया।
इस कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रमेश चंद्र शर्मा, विमलकुमार जांगिड़, वीरा मंजू सोनानिया, देवेंद्र कुमार गौड़, ओमप्रकाश ककराणीया, प्रदीप शुक्ला, अशोक शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, पाठशाला स्टाफ, विधार्थी एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम वासी, भाजपा के जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, युवा नेता बबलू चौधरी, शिक्षा विभाग से नरसाराम, पूर्व सरपंच हरफूल, आत्माराम, उद्योगपति राधा कृष्ण, संस्था के मेम्बर्स, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।