युवा एकता मंच निराधनू का गोवंश से अनोखा प्यार
युवा एकता मंच निराधनू का गोवंश से अनोखा प्यार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गाँव निराधनू के युवाओं में गायों को लेकर अनोखा प्यार देखने को मिला है ।आज से लगभग 10 महीने पहले निराधनू के युवाओं ने गोसेवा एव उपचार संस्थान नाम से एक समूह तैयार कर गायो की सेवा करने का सोचा । समूह संयोजक रणजीत सिंह निराधनू के अनुसार आज इस समूह में चालीस सदस्य है। जो आजतक सोलह आवारा गाय जो दुर्घटना में व आवारा कुत्तों से घायल थी उन सब का इलाज बिना की सरकारी मदद से किया गया हैं । जिसका लगभग पचास हज़ार के आसपास ख़र्च भी आया है । ओर हर वर्ष पचास से साठ गाये गर्मियों में बिना चारा ओर पानी के मर जाती थी लेकिन इस बार इस टीम ने मिलकर लगभग एक सो पचास मण चारे की व्यवस्था की । रणजीत सिंह का कहना है कि लोग गो सेवा में रुचि तो रखते है लेकिन समय अभाव के कारण गो सेवा नही कर सकते है तो उनके लिए हमारी टीम काम करेगी वे लोग गायो के लिए दवाई , चारा उपलब्ध करवाकर व आर्थिक सहयोग कर टीम कर माध्यम से गोसेवा कर सकते है।