[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर में मनाया गया आलम सादे के त्योहार:शहर में धूमधाम से निकला जुलूस, अमजद पीर साहब का लोगों ने किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर में मनाया गया आलम सादे के त्योहार:शहर में धूमधाम से निकला जुलूस, अमजद पीर साहब का लोगों ने किया स्वागत

फतेहपुर में मनाया गया आलम सादे के त्योहार:शहर में धूमधाम से निकला जुलूस, अमजद पीर साहब का लोगों ने किया स्वागत

फतेहपुर : रविवार को कस्बे में आलम सादे के त्योहार के मौके पर जुलूस बड़े ही धूमधाम से निकला। जुलूस सुबह 9 बजे पीर का रोजा से शुरू हुआ और लुहारों के मोहल्ले, देवड़ा स्कूल, तेलियों के मोहल्ले, मंडावा रोड, साई बाजार, आसा राम जी का मंदिर, सिटी सेंटर मार्केट, सिकरिया चौराहा होते हुए देर शाम वापस पीर का रोजा पहुंचा। पूरे जुलूस के दौरान युवाओं ने ढोल, ताशे और नगाड़े बजाए, वहीं अमजद पीर साहब का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

जुलूस के दौरान युवकों ने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाए।
जुलूस के दौरान युवकों ने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाए।

सार्वजनिक गणपति चौक वार्ड नंबर 24 में मोहल्ले वालों ने पीर साहब और उनके साथ चल रहे अन्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोगों के लिए ठंडे जल और जूस की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भी ठंडे जल और जूस की व्यवस्था की गई। जुलूस के दौरान लोगों ने विभिन्न प्रकार के करतब भी दिखाए। पूरे जुलूस के दौरान डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई, थाना अधिकारी सुभाष बिजारनिया सहित पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।

Related Articles