ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई:भाई बोला- आठ साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था,
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई:भाई बोला- आठ साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था,

नवलगढ : मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के घोड़ीवारा रेलवे फाटक के पास 43 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुकुंदगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया।
मुकुंदगढ़ थाने के थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि, मंडावा थाना क्षेत्र का सुरेश (43) पुत्र रामचंद्र मेघवाल रविवार सुबह 8.42 बजे के करीब घोड़ीवारा फाटक के पास जा रहा था, इसी दौरान वह गंगानगर से जयपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की जेब में आधार कार्ड और पेन कार्ड मिला, जिससे मृतक की पहचान हुई।
पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शवकी शिनाख्त की। मृतक के भाई मुकेश ने मर्ग दर्ज करवाई है। मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि मृतक का सात-आठ साल से दिमागी संतुलन खराब था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।