26 जुलाई को झुंझुनूं आयेंगे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी : “कारगिल विजय दिवस” के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
26 जुलाई को झुंझुनूं आयेंगे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी : "कारगिल विजय दिवस" के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन झुंझुनू के सदस्य कैप्टन सुल्तान खान, कैप्टन टीपू सुल्तान व फाउंडेशन के डायरेक्टर एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने दिल्ली पहुंचकर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को झुंझुनू आने का न्यौता दिया। जिसे इमरान प्रतापगढ़ी ने सहर्ष स्वीकार किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन झुंझुनूं के डायरेक्टर एम.डी. चोपदार ने बताया कि 26 जुलाई के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि मेजर जनरल ए.जे.बी. जानी, कर्नल आर.के. शर्मा, लेफि. जनरल एस. एस. कटेवा (वी.एस.एम.). ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ब्रिगेडियर साकिब खान, पूर्व आईएएस अशफाक हुसैन, कर्नल शौकत अली खान व झुंझुनू के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी शामिल होगें। इस अवसर पर शेखावाटी के सभी पूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहेंगे।
“कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में शेखावाटी (झुंझुनूं, चुरू, सीकर, नीमकाथाना) के कारगिल युद्ध में विजेता योद्वाओं एवं कारगिल शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। चोपदार ने कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता अपेक्षित है।