गरीब परिवार कन्याओं की शादी में किया सहयोग
गरीब परिवार कन्याओं की शादी में किया सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की शादी हेतु, पहल करते हुए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, जरूरतमंद परिवार को 50 किलो आटा, 50 किलो चीनी, 15 किलो तेल, 10 किलो आलू, साड़ियां, एवं कॉस्मेटिक सामान आर्टिफिशियल ज्वेलरी, क्रोकरी, नगद, कन्याओं के पिता सीताराम नायक मोडा पहाड़ निवासी को विवाह में सहयोग हेतु भेंट कर्ता डॉ एस एन शुक्ला,महेश कुमार मुंड, नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, ओमप्रकाश ककराणीया, मुबारक अली पहाड़ियांन, अकराज कुरैशी, प्रदीप शुक्ला, सुरेश हलवाई, रमेश चंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, विमल कुमार जांगिड़, राजदीप महर्षि, मोहम्मद दाउद, प्रमोद कुमार शर्मा, द्वारा उपरोक्त सामग्री भेंट की।