जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास पारीक
खेतड़ी : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग, पुलिस, राजस्व, वन विभाग व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बेसरड़ा से चार टन बजरी जब्त की। मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेंज सीकर सतेंद्रसिंह व एसपी प्रवीण नायक नूनावत, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन पर खेतड़ी डीएसपी जुल्फीकार अली के नेतृत्व में थानाधिकारी मेहाड़ा, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, बबाई व खनिज एवं राजस्व विभाग, वन विभाग, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर अवैध खनन, निर्गमन, भंडारन के खिलाफ औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उपयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से अवैध खनन, निर्गमन, भंडारन के लिए दुधवा, टीबा बसई नदी, बेसरड़ा व जमालपुर गांव में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेसरड़ा गांव के खसरा नंबर 1140/717 में बंद अवस्था में पाए गए। पहलवान कंट्रेक्शन एंड स्टोन बजरी वांशिग प्लांट के कंवेयर के पास करीब चार टन बजरी का स्टॉक मिला। खनिज विभाग द्वारा बजरी को जब्त कर लिया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। गौरतलब है कि विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने विधान सभा के दौरान क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन करने वालों की जांच करने का मुद्दा उठाया था।