सरदारशहर : तहसील के गांव जीवनदेसर में बुधवार रात को 64 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीरसिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि किसी ने रात 9.30 बजे के बाद और 5 बजे से पहले हत्या की है। इस दौरान बुजुर्ग घर में सो रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। घटना के बाद थाना का जाब्ता एवं डीएसटी को मौके पर बुलाया गया। एसपी जय यादव ने सुबह 10.30 बजे मौका मुआयना किया। रघुवीर सिंह के दो बेटे गुमान सिंह व भानु प्रताप सिंह और दो बेटियां किरण कंवर, ममता कंवर हैं।
हत्या की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव के रघुवीर सिंह राठौड़ (64) पुत्र बच्चन सिंह खेती-बाड़ी का काम करते थे और राजनीति में भी सक्रिय थे, जिनकी बुधवार रात धारदार हथियार से वार करते हुए अज्ञात ने हत्या कर दी। बुजुर्ग की राजनीति में सक्रियता को देखते हुए पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
भानुप्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता रात को घर के कमरे के आगे बाखल में चारपाई पर सो रहे थे। रात को 9.30 बजे देखा था। सुबह 5 बजे गुमानसिंह की पत्नी जय कंवर चाय देने गई तो उनके नहीं उठने एवं चारपाई के नीचे खून देखकर वह दंग रह गई। अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उनकी मांग है कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीण मोर्चरी के आगे बैठ गए। सीआई भारद्वाज ने समझाने के प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बाद में डीएसपी माहेश्वरी और सभापति राजकरण चौधरी ने वार्ता कर लोगों से समझाइश की, जिस पर परिजन दाह संस्कार के लिए शव लेकर गांव चले गए। घटना स्थल के पास पुलिस को दीवार फांद कर आने व जाने के एक व्यक्ति के पदचिह्न मिले हैं।
पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी : डीएसपी अनिल कुमार और थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीसीटीवी को खंगाल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, इसलिए कई एंगल से जांच की जा रही है। गांव के लोगों ने कहा कि रघुवीर बहुत ही साधारण इंसान थे। हत्या किसने की है यह जांच का विषय है। ग्रामीणों ने कहा कि हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ेगी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की हैं। एसएचओ सरदारशहर, एसएचओ तारानगर, डीएसटी प्रभारी, सीओ राजगढ़ एवं साइबर प्रभारी के नेतृत्व में टीम शामिल हैं। अभी हत्या को लेकर कोई क्लू नहीं मिला है। चूंकि जिस घर में हत्या हुई है, वह गांव में अंदर की साइड में है। ऐसे में पुलिस को शक है कि हत्या में किसी गांव के व्यक्ति का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। -जय यादव, एसपी, चूरू
ग्रामीणों की चेतावनी- हत्यारों को नहीं पकड़ा तो करेंगे आंदोलन
जीवनदेसर गांव के लोगों का कहना है कि रघुवीर सिंह बहुत ही साधारण इंसान थे। राजनीति में भी सक्रिय थे। पुलिस ने जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। रघुवीर सिंह की दो बेटियां कीरन कंवर और ममता कंवर भी हैं। दोनों बेटियों और बेटे गुमान सिंह की शादी हो चुकी है।