सिंघाना में मौसी के घर रह फरारी काट रहा था बदमाश, गिरफ्तार
सिंघाना में मौसी के घर रह फरारी काट रहा था बदमाश, गिरफ्तार

सिंघाना : पुलिस ने गुरुवार को चिड़ावा बाइपास के निकट गवारिया बस्ती में तीन महीने से मौसी के घर रहकर फरारी काट रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि 2018 में कुठानिया के भगवती प्रसाद ने गुजरवास निवासी सेढिया उर्फ दलीप व संदीप उर्फ कटारा सहित छह सात अन्य के खिलाफ घर में घुसकर फायरिंग करने व उसकी पुत्रवधु का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में आरोपी बास पहाड़ी बहरोड़ निवासी संदीप उर्फ कटारा कई सालों से कोर्ट पेशी से फरार चल रहा था। संदीप के खिलाफ कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, शाहपुरा ग्रामीण व सिंघाना थाने में हत्या का प्रयास, डकैती, राजकार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट सहित आबकारी अधिनियम में 8 प्रकरण दर्ज हैं।
थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि बुधवार शाम को भगतों का मोहल्ला निवासी जितेंद्र नायक ने रिपोर्ट दी कि रेलवे क्रॉसिंग के निकट राजू जोगी के घर रहने वाले संदीप ने उससे मारपीट की है। हैड कांस्टेबल झाबरमल ने मय जाब्ता राजू जोगी के घर जाकर पूछताछ की तो संदीप पुलिस के साथ उलझने लगा। काफी समझाइश के बाद भी नहीं माना तो पुलिस ने संदीप उर्फ कटारा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो सामने आया कि संदीप सिंघाना थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी वारंटी है। आरोपी कोटपूतली थाने के डकैती व हत्या के प्रयास के मुकदमे में भी वांटेड है। कार्यवाही में थानाधिकारी कैलाश यादव, हैड कांस्टेबल झाबरमल, धर्मवीर, सुनिल कुमार सेहरा, निहाल सिंह आदि शामिल थे। इसमें सिपाही निहाल सिंह का विशेष योगदान रहा है।