[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तिगियास में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, कलक्टर ने आमजन की सुनी समस्याएं, मौके पर दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तिगियास में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, कलक्टर ने आमजन की सुनी समस्याएं, मौके पर दिए निर्देश

तिगियास में आयोजित हुई रात्रि चौपाल, कलक्टर ने आमजन की सुनी समस्याएं, मौके पर दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले के पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत तिगियास में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया । इस दौरान 23 शिकायतों पर सुनवाई की गई । इसमें ग्रामीणों ने गर्मी में विद्युत व पेयजल की समस्या से हो रही परेशानी को उठाया तथा समाधान करवाने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकरणों का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में बैंक की ब्रांच खुलवाने की मांग की । इसके अलावा रात्रि चौपाल में सड़क निर्माण सहित अन्य विभागों की समस्याएं भी ग्रामीणों ने उठाई। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और सकारात्मकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया।

रात्रि चौपाल में पीएचईडी एसई शरद माथुर ने बजट घोषणाओं में जिले को मिली पेयजल संबंधी सौगातो के बारे में जानकारी दी । इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंबालाल मीणा, चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार सहित जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles