झुंझुनूं : हिंदू मुस्लिम आस्था की प्रतीक झुंझुनू जय पहाड़ी शहर की प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सूफी असगर अली शाह रहमतुल्यहि अलैह नक्शबंदी अबुल उलाई जय पहाड़ी में हजरत सूफी असगर अली शाह नक्शबंदी अबुल उलाई र.अ. की दरगाह शरीफ में मंगलवार को असर की नमाज बाद दरगाह गद्दी नशीन हजरत सुफी मोहम्मद इदरीश शाह साहब की सरपरस्ती में फातिया खानी हुई। जायरीनों के द्वारा अमन-चैन की दुआएं मांगी गई व तबर्रुक तकसीम किया गया। इस दौरान फातिया में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार राजेंद्र सिंह गुढ़ा अमनीचैन की दुआ करने पहुंचे। फातिया के बाद उनके द्वारा हजरत सूफी असगर अली शाह की बारगाह में चादर पेश की गई। दरगाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद इदरीश पीर साहब ने दस्तारबंदी की गई।
इस दौरान शामिल रहे अब्दुल सलाम जय पहाड़ी शौकत अली, जावेद अख्तर इमाम साहब जय पहाड़ी, लुकमान पठान, अयूब पठान, युसूफ रंगरेज झुंझुनूं, इजहार अहमद, श्रीचन्द गर्वा भड़ौन्दा खुर्द, हरि सिंह बॉयल, मनोज कुमार बॉयल, सुनील झुंझुनूं, अब्दुल रसूल सीकर से कव्वाल फारूक चिश्ती, राजेश गर्वा भडौन्दा, दरगाह साहब ज्यादा मोहम्मद जीशान पठान, सहित काफी संख्या में जायरीन मौजूद थे।